Monstera पौधे के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जो कर देंगे हैरान!

Zee News Desk
Jun 21, 2024

अगर आप प्लांट लवर हैं तो आप ने Monstera या मंकी प्लांट का पौधा जरूर देखा होगा.

अपनी हरी-भरी पत्तियों और ताजगी का एहसास देने वाले इस पौधे को स्विस चीज प्लांट भी कहा जाता है.

ये पौधा काफी खूबसूरत लगता है और लोग इसे अपने घर के गार्डन में लगाना पसंद भी करते हैं.

इस पौधे के बारे में कुछ ऐसी रोचक जानकारियां हैं जो आपको हैरान कर सकती हैं.

Monstera के पत्तों में छेद

Monstera के पत्तों में छेदों के मौजूद होने के पीछे भी एक वजह है.

इन छेदों की मदद से सूर्य की किरणें इस पौधे के निचले पत्ते तक पहुंच पाती हैं.

Monstera के स्वादिष्ट फल

Monstera के पौधे फल भी देते हैं जिनका स्वाद केले और अनानास के मिश्रण जैसा होता है और खुशबू आम जैसी.

Monstera के पौधे फल घर के अंदर नहीं देते.

इसकी पत्तियां ज्यादा छेद नहीं बनातीं

Monstera की पत्तियां पूरी तरह बड़ी होने के बाद और छेद नहीं बनातीं.

ऐसा अनुवांशिक और पर्यावरण की वजह से होता है.

Monstera से बनते हैं फर्नीचर

Monstera के मोटे तनों का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने के लिए किया जाता है.

इसके तने काफी मजबूत होते हैं और फर्नीचर बनने के बाद काफी टिकाऊ होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story